इंसानों के शरीर में कई अंग होते हैं

सभी अंगों का अपना महत्व होता है

किसी अंग के खराब होने का असर शरीर पर पड़ता है

एक अंग ऐसा है जो कट जाए तो खुद से दोबारा बन सकता है

यह वैसा ही जैसे छिपकली की पूंछ कटने पर वापिस उग जाती है

इंसान में इस अंग का नाम है लीवर

यह अंग अगर कट जाए तो वो अपने आप को फिर से बना लेता है

इस अंग की कोशिकाओं में रीजनरेशन के गुण होते हैं

लीवर के पुनर्निर्माण में लीवर की बची हुई हीपेटोसाइट्स कोशिकाएं काम करती हैं

ये कोशिकाएं विभाजित होकर बहुगुणित हो जाती हैं