अंगदान करने से कई लोगों की जान बच सकती है

इसके मकसद से नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे भी मनाया जाता है

भारत में हर साल 13 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस मनाते हैं

इसमें शरीर के कुछ अंगों को दान किया जा सकता है

अंगों में लीवर, किडनी अग्नाशय दान कर सकते हैं

इसके अलावा दिल, फेफड़े और आंत भी दान की जा सकती है

ऊतकों में कॉर्निया, हड्डी त्वचा हृदय वाल्व कर सकते हैं

इसके अलावा रक्त वाहिकाएं, नस,कण्डरा भी कर सकते है

साथ ही कुछ और भी अन्य ऊतकों को दान किया जा सकता है

कहा जाता है एक व्यक्ति अंगदान करके 50 लोगों की जान बचा सकता है.