सर्दी का मौसम इस वक्त चरम पर है ठंड इतनी ज्यादा है कि हर कोई मौसम ठीक होने की गुहार लगा रहा है इतनी भीषण सर्दी के बाद भी शरीर के एक अंग को कतई ठंड नहीं लगती क्या आप अपने शरीर के इस हिस्से के बारे में जानते हैं? दरअसल, हमारी आंखों को ठंड नहीं लगती है आंखों में संवेदी कोशिकाओं की संख्या सबसे कम होती है इसके अलावा पलकें भी आंखों को ठंड और हवा से बचा लेती हैं साथ ही, आंखें हकीकत में खोपड़ी के अंदर की ओर होती हैं ऐसे में आंखों पर डायरेक्ट हवा बेहद कम लगती है इसी वजह से आंखों को सर्दी का एहसास ही नहीं होता है