हमारे सौर मंडल में 8 ग्रह हैं

ग्रह का अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने को एक दिन गिना जाता है

वहीं, ग्रह का सूर्य का एक पूरा चक्कर उसका एक साल होता है

इस तरह धरती पर एक दिन 24 घंटे का होता है

धरती का एक साल 365 दिन का होता है

लेकिन एक ऐसा ग्रह है जिसका एक दिन उसके ही एक साल से बढ़ा होता है

शुक्र (Venus) अपनी धुरी पर बहुत धीमे घूमता है

शुक्र का एक दिन 243 दिनों का होता है

लेकिन शुक्र ग्रह सूर्य का चक्कर अधिक तेजी से लगाता है

इसकी वजह से शुक्र पर 225 दिनों का ही एक साल होता है