प्रकृति ने हमें बहुत कुछ उपहार में दिया है जिसमें पेड़-पौधे भी आते हैं दुनिया में भांति-भांति के पेड़-पौधे पाए जाते हैं कहीं पहाड़ हैं तो कहीं रेगिस्तान, कहीं बर्फ हैं तो कहीं समुद्र आदि हैं ऐसा ही एक पौधा है जिसे बेशर्म पौधे के नाम से जानते हैं इसके साथ ही इसे बेहया तो कहीं इसे थेथर के नाम से जाना जाता है हालांकि सारे नामों को मतलब एक ही है बेशर्म पौधा नदियों, तालाबों, झीलों के किनारे पाया जाता है इसमें फूल भी खिलता है जिसका रंग गुलाबी होता है जिसके कारण इसे गुलाबसी भी कहा जाता है