दुनिया में एक ऐसा पौधा जिसे 'बेशर्म पौधे' के नाम से जानते हैं इसके नाम की तरह ही यह भी दिलचस्प है कि क्यों इसे बेशर्म पौधा कहा जाता है इस पौधे को कई नामों से जाना जाता है कहीं 'बेशर्म' तो कहीं 'बेहया' तो कहीं इसे 'थेथर' नाम से जानते हैं यह पौधा काफी सुलभ होता है बेशर्म पौधा नदियों,तालाबों, झीलों, के किनारे पाया जाता है इसमें फूल भी खिलता है जिसका रंग गुलाबी होता है इसे अगर काट दिया जाए या उस जगह से उखाड़ कर फेंक दिया जाए तो भी यह उस जगह दोबारा उग जाता है यही नहीं जहां कहीं भी इसे फेंक दिया जाए यह वहां भी उग जाता है हर जगह उग जाने की खासियत की वजह से इसे बेशर्म पौधा कहते हैं