शाहजहां के शासन काल में भारत के इतिहास को गोल्डन पीरियड कहा जाता है कहा जाता है उनके शासन काल में जनता काफी खुश थी उनके और मुमताज के प्यार के किस्से आम हैं शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण कराया था इसे आज प्यार के प्रतीक की निशानी के रूप में देखा जाता है इस खूबसूरत इमारत की गिनती दुनिया के सात अजूबों में होती है दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, युद्ध के दौरान भी शाहजहां मुमताज को अपने साथ लेकर जाते थे मुमताज महल जिंदा रहते शाहजहां से 4 वादे ली थीं चौथा वादा था कि वो उनकी हर बरसी पर उनके मकबरे पर जाएंगे लेकिन उसी दौरान उनके अपने बेटे औरंगजेब ने उनको बंदी बना लिया औरंगजेब के कैद में होने के कारण वह अपना चौथा वादा पूरा नहीं पाए इस बात का उनको बहुत अफसोस था