दुनियाभर में कई नदियां बहती हैं इसमें से एक नदी खून की नदी से प्रसिद्ध है खून की नदी पेरू के कस्को शहर में बहती है यह नदी पाल्कोयो रेनबो माउंटेन घाटी से निकलती है इस नदी का रंग बिल्कुल खून के रंग जैसा है इसका पानी देखने में काफी खौफनाक लगता है इस नदी का असली नाम पुकामयु नदी है जो भारत की नदियों की तुलना में काफी पतली है नदी का रंग लाल केवल मानसून के दौरान होता है बाकी दिनों में नदी का रंग बिल्कुल नॉर्मल हो जाता है इस नदी के क्षेत्र में खनिजें भरपूर हैं जिसकी वजह से इसका पानी लाल दिखता है