भारत में गंगा नदी की देवी के समान पूजा की जाती है

भागीरथ की तपस्या से भगवान प्रश्न हुए

जिससे गंगा धरती पर उतरी थी

लेकिन उससे पहले भारत में कौन सी नदी थी?

शोध के अनुसार गंगा से पहले भारत में सरस्वती नदी बहती थी

वेदों में सरस्वती को देवी कहा गया है

महाभारत में नदी के विनाशन जगह पर विलुप्त होने का वर्णन है

आज वहां जलाशय है

इसी नदी के किनारे कुरुक्षेत्र का युद्ध लड़ा गया था

पुराणों में बताया गया है कि यह नदी आज भी बह रही है