नदियां सामाजिक, आर्थिक के अलावा कई रूप से सहायक होती हैं एक ऐसी नदी है जो एक नहीं बल्कि तीन देशों से होते हुए बहती है इसका नाम है सिंधु नदी अंग्रेजी में इसे Indus River कहते हैं यह पाकिस्तान, भारत (लद्दाख) और चीन (पश्चिमी तिब्बत) में बहती है यह एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है झेलम, चिनाव, रावी, व्यास और सतलुज इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं सिंधु नदी का इतिहास काफी पुराना है इसके आसपास अनेक सभ्यताएं विकसित हुईं इनको Indus Valey Civilization कहा जाता हैं