भारत में सैकड़ों छोटी-बड़ी नदियां हैं

देश में एक ऐसी नदी है जो सैकड़ों वर्षों से सोना उगल रही है

इसका नाम स्वर्णरेखा नदी है

सोना उगलने वाली नदी छत्तीसगढ़ में मिलती है

यह कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के कोटरी संगम घाट में बहती है

यह रहस्य की बात है कि नदी में सोना कहां से आता है

वैज्ञानिकों का मानना है कि नदी तमाम चट्टानों से होकर गुजरती है

इसी दौरान घर्षण की वजह से सोने के कण घुल जाते हैं

यह नदी पश्चिम बंगाल व ओडिशा में भी बहती है

कई लोग इस सोने को इकट्ठा कर पैसा कमाते हैं