चंबल नदी मध्य भारत में यमुना नदी की सहायक नदी है. यह नदी जानापाव पर्वत बांगचु पॉइंट महू से निकलती है.

ताप्ती नदी भारत के मध्य भाग में बहने वाली एक नदी है जो नर्मदा नदी से दक्षिण में बहती है.

सोन नदी भारत के मध्य भाग में बहने वाली एक नदी है. इसे सोनभद्र शिला के नाम से भी जाना जाता है

बेतवा नदी, जिसका प्राचीन नाम वेत्रवती था भारत के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों में बहने वाली एक नदी है

क्षिप्रा नदी भारत की पवित्र नदियों में एक है. उज्जैन में कुम्भ का मेला इसी नदी के किनारे लगता है.

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर भी यहां ही है. इसे मालवा की गंगा के रूप में भी जाना जाता है.

केन नदी भारत के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में बहने वाली एक नदी है

इस नदी का उद्गम सिवनी जिले के लखनादौन में हैँ. यहाँ से निकलकर यह कोयले की सकरी घाटी में प्रवाहित होती है.

तवा नदी मध्य- प्रदेश में बहने वाली सबसे छोटी नदियों में से एक है