1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था बंटवारे में पंजाब को दो हिस्सों में बांटा गया इससे सिंधु नदी और इसके विशाल नहरों का भी बंटवारा हो गया 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि हुई थी इसमें नदियों के जल के वितरण को दोनों देशों में बांटा गया उस समय भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान थे इस संधि में नदियों के जल के नियंत्रण को बांटा गया था सिंधु नदी की सहायक नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में बांटा गया सिंधु, झेलम और चेनाब का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया रावी, ब्यास और सतलज का पानी भारत को दिया गया