वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है

7 फरवरी को रोज डे मनाया गया था

रोज तो हम सब जानते है फूलो की चर्चा में सबसे उपर है

जानते है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कितने का है

गुलाब तरह- तरह प्रकार के होते है

रेड, पिंक ,व्हाइट रोज तो हम सब जानते है

दुनिया का सबसे महंगा फूल यानी गुलाब का नाम जूलियट रोज है

इसकी कीमत लगभग 112 करोड़ रूपय है

यह गुलाब 2006 में दुनिया में सबसे पहले आया था

उस वक्त इसकी कीमत लगभग 90 करोड़ थी

ऐसे में हम तो साधारण लोग ही बड़े बड़े अमीर भी इस फूल को नहीं खरीद सकते.