हर साल विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जाता है

इस दिवस को स्विट्जरलैंड के बर्न में 174 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की याद में मनाया जाता है

लेकिन क्या आपको पता है भारत में डाक व्यवस्था की नींव किसने रखी थी

भारत में डाक व्यवस्था की नींव शेरशाह सूरी ने रखा था

 शेरशाह सूरी का जन्म 1486 में हुआ था

उसने 1540 में हुमायूं को हराकर उत्तर भारत में सूरी साम्राज्य स्थापित किया था

इस दौरान उसने खुद को एक प्रतिभाशाली शासक साबित किया

1540-1545 के अपने 5 साल के शासन के दौरान उसने नई नगरी और सैन्य प्रशासन की स्थापना की

हालांकि बाबर और अकबर ने डाक व्यवस्था की स्थापना में भी योगदान दिया था

परंतु शेरशाह सूरी का भारत के डाक व्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान था

उसने संचार प्रणाली को पुनर्गठित किया था और उसके बाद इसका विकास किया था