अंतरिक्ष में कई तारे मौजूद हैं

जिन्हें आप धरती से आराम देख पाते है

लेकिन ऐसे कई तारे है जिनको देखा नहीं जा सकता है

चलिए आपको बताते है अब तक के खोजे गए सबसे दूर के तारे के बारे में

हम जिस तारे की बात कर रहे हैं वो है एरेनडेल (Earendel)

ये तारा अब तक खोजे गए सभी तारों में सबसे दूर स्थित है

इसे नासा की जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने खोजा है

इस तारे को वैज्ञानिक सुबह का तारा या उगती हुई रोशनी कहते हैं

ये तारा जिस आकाशगंगा में मौजूद है उसे सनराइज आर्क कहा जाता है

ये इतनी दूर है कि वहां तक इंसानों को पहुंचने में पृथ्वी की कई पीढ़ियां बीत जाएंगी