भारत में शराब पीने वालों की एक बड़ी संख्या है अलग-अलग राज्यों में एक ही ब्रांड की शराब की अलग-अलग कीमत होती है ये अंतर राज्य सरकारें द्वारा शराब पर अलग से टैक्स लगाने की वजह से है भारत में सबसे सस्ती शराब किस राज्य में मिलती है? द इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इसका जिक्र है रिपोर्ट में टैक्स व अन्य फैक्टर्स को शामिल करते हुए एमआरपी इंडेक्स तैयार किया है इसमें भारत के राज्यों में एक बोतल व्हिस्की, रम, वोदका और जिन की कीमत बताई गई है भारत में सबसे कम एमआरपी में शराब गोवा में मिलती है गोवा में शराब की कीमत 100 रुपये है वहीं, कर्नाटक में उसी शराब की कीमत 513 रुपये है