अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या ने सबको चौंका दिया है. जानते है किस कंपनी की बंदूक से हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या में तुर्की की जिगाना पिस्टल्स का इस्तेमाल हुआ है. इसे 22 साल पुरानी टिसास ट्रैबजेन आर्म्स इंडस्ट्री कॉर्प कंपनी बनाती है. यह सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल है. इसकी कीमत 4-7 लाख रुपए के बीच में होती है. एक मैगजीन फुल होने पर यह 15 राउंड फायर करती है. इससे निकलने वाली गोली एक सेकंड में 350 मीटर की दूरी तय कर सकती है. तुर्की में यह सीमित संख्या में सैन्य इकाइयों के लिए बनाई जाती है. जिगाना पिस्टल भारत में बैन है.