चीन में एक गांव है जिसका नाम यांग्सी है

यांग्सी गांव चीन के शिचुआन प्रांत में स्थित है

इस गांव में होने वाले बच्चों की लंबाई बचपन में तो बढ़ती है

लेकिन सात साल की उम्र के बाद ये बढ़ना रुक जाती है

यहां के बच्चों की लंबाई केवल तीन फीट तक ही बढ़ती है

यही वजह है कि इस गांव को लोग बौनों का गांव भी कहते हैं

तो वहीं कुछ लोग इस गांव को शापित भी मानते हैं

इस गांव पर वैज्ञानिकों ने रिसर्च से पता लगाना चाहा

लेकिन इसमें कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हुई

आज भी इस गांव में होने वाले बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ती है