दशहरा का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है



इस पर्व में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना जाता है



हर गांव, हर नगर, हर शहर में रावण के पुतले जलाए जाते हैं



देश में एक गांव ऐसा भी है जो इस दिन मातम में डूब जाता है



यहां कोई जश्न नहीं मनाया जाता है. आखिर इस बात की वजह क्या है?



ग्रेटर नोएडा से करीबन 15 किमी दूर बसा बिसरख गांव है



कहते हैं कि इसी जगह पर लंकेश का जन्म हुआ



यह रावण के गांव के रूप में जाना जाता है



सरकार रामायण सर्किट में इस गांव को भी शामिल कर लिया गया है



यहां गांव के लोग रावण को रावण बाबा कह कर संबोधित करते हैं