शरीर से पसीना निकलना कुछ मायनों में अच्छा माना जाता है

इससे शरीर को गर्मी कम लगती है

पसीने के जरिए शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकलते हैं

हाथ, पैर, सिर, पीठ हर जगह से पसीना निकलता है

मगर हमारे शरीर का एक अंग ऐसा है जहां से पसीना नहीं आता?

होंठ से पसीना नहीं निकलता है

पुरुषों और महिलाओं दोनों में होंठों से पसीना नहीं निकलता है

दरअसल होंठों में पसीने की ग्रंथि (sweat gland) नहीं होती है

इस वजह से अन्य हिस्सों की तुलना में होंठ जल्दी सूख जाते हैं