आपने भारत में कई तरह के आम खाएं होंगे दशहरी, तोतापुरी, मालदा, लंगड़ा, हापुर, चौसा इन सभी आमों का रंग पकने के बाद पीला हो जाता है कुछ आम ऊपर से अलग होते हैं लेकिन अंदर से पीले होते हैं बाली में एक आम मिलता है जो ऊपर से हल्का हरा होता है अंदर से एक दम सफेद होता है यह आम पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही जगह बाली में होता है दुनिया के इकलौते सफेद आम को वानी कहते हैं जो सिर्फ बाली में पाया जाता है भारतीय बाजार में फिलहाल ये आम नहीं है इसकी लोकप्रियता बढ़ी तो जल्द ही भारत में भी इसको उगाया जाएगा