पीएम मोदी के दौरे के बाद लक्षद्वीप सुर्खियों में है हर कोई लक्षद्वीप के बारे में तमाम बातें जानना चाहता है 36 द्वीपों के इस समूह लक्षद्वीप में लिटरेसी रेट 91.85 फीसदी है यहां 95.56 पर्सेंट पुरुष और 87.95 फीसदी महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं क्या आप जानते हैं लक्षद्वीप में हिंदू ज्यादा पढ़े-लिखे हैं या मुस्लिम? लक्षद्वीप में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा 96.58 पर्सेंट है यहां हिंदू आबादी महज 2.77 फीसदी है मुस्लिम बहुल राज्य होने के कारण यहां पढ़े-लिखे मुस्लिमों की संख्या ज्यादा है लक्षद्वीप में इस्लाम की शुरुआत 631 ई. में हुई थी इस्लाम से पहले इस राज्य में हिंदू और बौद्ध धर्म के लोग ज्यादा थे