शंकराचार्य सनातन धर्म के आधिकारिक मुखिया के लिए प्रयोग की जाने वाली उपाधि है ये हिंदू धर्म में सर्वोच्च धर्म गुरु का पद है इस पद की परम्परा आदि गुरु शंकराचार्य ने आरम्भ की ये उपाधि शिव अवतार के नाम पर है, जो हिन्दुत्व के सबसे महान प्रतिनिधि है ईसा से पूर्व आठवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने चार मठों की स्थापना की इसमे पहला मठ उत्तर के बद्रिकाश्रम का ज्योर्तिमठ है दूसरा मठ दक्षिण का शृंगेरी मठ है पूर्व में जगन्नाथपुरी का गोवर्धन मठ इसका तीसरा मठ है चौथा मठ पश्चिम में स्थित द्वारका का शारदा मठ इसमे शामिल है मठ के प्रमुख को मठाधीश कहा जाता है, वो ही शंकराचार्य हैं.