आज के समय में कार खरीदना आम हो गया है

पहले किसी के लिए कार खरीदना काफी मुश्किल होता था

भारत में द क्रॉम्पटन ग्रीव्स बॉस नाम के अंग्रेज ने सबसे पहली कार 1897 में खरीदी थी

ये भारत के पहले ऐसे नागरिक थे जिनके पास कार थी

भारत में सबसे पहली कार हिंदुस्तान एम्बेसडर आई थी

यह कार भारत में ही निर्मित होती थी

ये काफी हद तक यूके के मॉरिस ऑक्सफोर्ड पर आधारित थी

इसे मॉरिस मोटर्स के साथ तकनीकी सहयोग से कोलकाता में निर्मित किया गया था

ये पहली बार 1948 में निर्मित की गई थी

इसका सबसे पहले परिचालन गुजरात में हुआ था.