बाबरी मस्जिद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित थी बाबरी मस्जिद का निर्माण बाबर के आदेश पर करवाया गया था बाबर के सेनापति मीर बाकी ने इस मस्जिद का निर्माण करवाया था मीर बाकी ने बाबरी मस्जिद को 1527 में बनवाया उसने इस मस्जिद का नाम अपने बादशाह बाबर के नाम पर बाबरी रखा था बाबर 1526 में इब्राहिम लोदी को हराकर भारत में मुगल वंश का नींव रखा उसका साम्राज्या 1528 तक उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक पहुंच गया था अयोध्या उस समय अवध के नाम से जाना जाता था 5 दिसंबर 1992 को लोगों की एक हिंसक भीड़ ने बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिरा दिया इस दंगे में लगभग 2000 से अधिक लोग मारे गए थे