सफेद ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था ऐसे में जानते हैं काला ताजमहल के बारे में काला ताजमहल मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में स्थित है यह ताजमहल शाहनवाज खान का मकबरा है शाहनवाज खान अब्दुल रहीम खानखाना का बड़ा बेटा था शाहनवाज की मौत मात्र 44 की उम्र में हो गई थी जिसके बाद उन्हें बुरहानपुर के उतावली नदी के किनारे दफनाया गया इसके कुछ समय बाद शाहनवाज की बेगम की मौत हो गई शाहनवाज की बेगम को उनके बगल में दफनाया गया इसके बाद सन 1622 से 1623 के बीच यहां काला ताजमहल बनवाया गया काले ताजमहल के अंदर शाहनवाज खान और उनकी पत्नी का मजार है