चुनार का किला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित है

यह वाराणसी से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर है

इस किले को चंद्रकांता चुनारगढ़ और चरणाद्री के नाम से भी जाना जाता है

चुनार का किला कैमूर की पहाड़ियों पर स्थित है

इस किला को गंगा के किनारे बनवाया गया है

यह किला एक समय हिंदू शक्ति का केंद्र था

इस किला का इतिहास 56 ईसा पूर्व का है जब राजा विक्रमादित्य उज्जैन शासक थे

फिर इस किले पर मुगलों, सूरी, अवध के नवाबों और अंत में ब्रिटिश राज का कब्जा रहा था

किले को शुरू में राजा सहदेव ने 1029 ईसवी में बनवाया था

बाद में इसका पुनर्निर्माण शेर शाह सूरी 1532 में और अकबर 1575 में करवाया था