सऊदी अरब एक इस्लामिक देश है

सऊदी अरब में शराब के सेवन पर प्रतिबंध है

शरिया कानून के अनुसार मुसलमानों के लिए शराब का सेवन हराम है

इस देश में शराब लाने और ले जाने पर भी कड़ी नज़र रखी जाती है

लेकिन सऊदी अरब में 72 साल बाद फिर शराब का स्टोर खुलने जा रहा है

ये स्टोर राजधानी रियाद में खुलेगा

क्या आप जानते हैं सऊदी में शराब कौन खरीद सकता है

यहां से सिर्फ गैर-मुस्लिम डिप्लोमैट्स ही शराब खरीद सकेंगे

शराब खरीदने से पहले मोबाइल ऐप से रजिस्टर करना होगा

इसके लिए विदेश मंत्रालय से क्लियरेंस भी लेना होगा