आपने देखा होगा कि लगभग सभी मूल्य के भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर होती है.

Image Source: Getty Images

लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह तस्वीर किसने ली थी.

Image Source: Getty Images

यह तस्वीर आजादी से पहले अप्रैल 1946 में ली गई थी.

Image Source: Getty Images

यह तब ली गई थी जब महात्मा गांधी ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड फ्रेडेरिक विलियम पेथिक-लॉरेंस से मिले थे.

Image Source: Getty Images

उस समय, लॉर्ड फ्रेडेरिक भारत और बर्मा के सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे.

Image Source: Getty Images

यह तस्वीर तत्कालीन वॉयसरॉय के घर यानी आज के राष्ट्रपति भवन में ली गई थी.

Image Source: Getty Images

हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह तस्वीर किसने ली थी.

Image Source: Getty Images

एक अनजान फोटोग्राफर ने तस्वीर ली थी.

Image Source: Getty Images

RBI ने पहली बार गांधी जी की तस्वीर वाले नोट 1969 में जारी किए थे.

Image Source: Getty Images

इससे पहले अशोक स्तंभ की फोटो होती थी.