ताश की गड्डी में 52 पत्ते होते हैं इनमें 4 बादशाह (King) होते हैं सभी पत्तों पर अलग तरह का डिजाइन होता है कहा जाता है कि ये बादशाह असल के राजाओं पर बनाए गए हैं दुनिया के बड़े बड़े राजाओं की तस्वीर इन पत्तों पर बनाई गई है ये हैं ताश के पत्तों पर बने चारों बादशाह चिड़ी का बादशाह : मेसोडोनिया के किंग सिकंदर महान ईंट का बादशाह: रोमन के किंग सीजर ऑगस्टस लाल पान का बादशाह : फ्रांस के राजा शारलेमेन हुकुम का बादशाह: इजरायल के किंग डेविड