राजा राम मोहन को आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है

इनका जन्म 1772 में पश्चिम बंगाल में हुआ था

इन्होंने कई समाज सुधार संबंधी कार्य किए

राम मोहन राय ने काशी में अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई की

आइयें जानते हैं कि किसने राम मोहन राय को राजा की उपाधि दी

उस समय का मुगल शासक कंपनी से मिलने वाले धन से संतुष्ट नहीं था

उसने राम मोहन को अपना प्रतिनिधि बनाया

राम मोहन राय को इंगलैंड के शासक के पास भेजा गया

इसी अवसर पर मुगल सम्राट ने उनको राजा की उपाधि दी

उत्तर प्रदेश सरकार के पाठ्यक्रम में इसका जिक्र है