शराब का उपभोग पुरुष और महिलाएं दोनों ही करते हैं शराब दिमाग में रसायनों को धीमा कर देती है इस वजह से व्यक्ति को नशे का अहसास होने लगता है पुरुषों और महिलाओं में किसे शराब का नशा ज्यादा चढ़ता है? शराब को पचाने की क्षमता को alcohol metabolism कहते हैं अल्कोहल मेटाबॉलिज्म का संबंध ADH इंजाइम से होता है पुरुष-महिलाओं की शारीरिक संरचना में अंतर होता है महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा ADH एंजाइम कम सक्रिय होते हैं इस वजह से महिलाओं के खून में ज्यादा शराब घुल-मिल जाती है इसलिए, महिलाओं में शराब का नशा ज्यादा तेजी से चढ़ता है