दुनिया में 10 में से 1 मौत का कारण तम्बाकू है पिछले 10 सालों में इस वजह से 5 करोड़ मौतें हुई है तम्बाकू से हुई मौत की सबसे बड़ी वजह सिगरेट और बीड़ी है ये तम्बाकू का सबसे आसानी से मिल जाने वाला उत्पाद है साल 1906 में तम्बाकू दवाओं का हिस्सा माना जाता था लोगों के बीच ऐसा माना जाता था की तम्बाकू कैंसर की बीमारी से बचाता है साल 1930 के बाद रिसर्च में पाया गया की सिगरेट से कैंसर हो सकता है. सिगरेट का आविष्कार अमेरिका के जेम्स बुकानन ड्यूक ने किया था 24 साल की उम्र में उन्होंने ये कारोबार 'ड्यूक ऑफ़ डरहम' नाम से शुरू किया था इस सिगरेट को हाथ से बनाया गया था और इसके दोनो कोने मुड़े हुए थे