आजकल जो रिश्ते बन रहे है उनकी वैलिडिटी बहुत कम होने लगी है

फिर चाहे वो लिव इन पार्टनर्स का हो या शादी-शुदा जोड़ा

इसका कारण है रिश्तों में कमजोरी और आपस में समझ की कमी

लेकिन क्या है इसकी वजह?

कथावाचक जया किशोरी जी ने अपनी कथा में क्या कहा, जानिए

जया किशोरी जी बताती हैं 'पति और पत्नी के काम को समान रूप से तवज्जोह दी जानी चाहिए'

वो कहती है दोनों का काम बराबर होता है

पति बाहर जाकर काम करते है तो पत्नियां दिनभर घर में लगी रहती हैं

जब तक दोनों लोग एक दूसरे के काम को इज्जत नहीं देंगे

तब तक न ही रिश्ते मधुर होंगे न ही घर में खुशहाली होगी