बीएसपी प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है मायावती के इस एलान से स्पष्ट हो गया कि आने वाले समय में आकाश पार्टी में उनकी जगह लेंगे यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही उन्हें मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाने लगा था आकाश आनंद को ये दायित्व ये समय में मिला है जब पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं इस समय आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं आकाश आनंद की पढ़ाई लंदन में हुई है, उन्होंने लंदन से MBA किया है आकाश की स्कूलिंग गुरुग्राम से हुई है और उनकी राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी यूपी विधानसभा चुनाव से पार्टी में कामकाज का ट्रांसफर आकाश आनंद के जिम्मे जाने लगा था बीते चुनाव में मैनेजमेंट से लेकर प्रत्याशी तय करने तक आकाश आनंद का रोल काफी अहम रहा