अक्षर पटेल ने मेहा वडोदार से शादी कर ली 28 साल के अक्षर पटेल और मेहा एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे पिछले साल ही मेहा और अक्षर की सगाई हुई अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं अक्षर पटेल और मेहा को कई बार साथ में छुट्टियां बिताते हुए भी देखा गया है मेहा ने अक्षर पटेल के लिए अपने एक हाथ पर AKSH नाम का टैटू बनाया है मेहा पटेल को रील बनाने का भी काफी शौक है वह इंस्टाग्राम पर लगातार रील शेयर करती हैं