Tv शो बालवीर सीजन 3 में जल्द एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली हैं



टीवी एक्ट्रेस अदिति सांवल बालवीर की नई हीरोइन काशवी बनेंगी



अदिति बलवीर सीजन 3 में देव जोशी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी



इससे पहले एक्ट्रेस ने सोनी Tv के शो चंद्रगुप्त मौर्या में काम किया था



शो में अदिति सांवल ने मौर्य शासन की राजकुमारी धुरधारा की भूमिका निभाई थी



अदिति कसौटी जिंदगी की सीजन 2 में भी नजर आ चुकी हैं



UP के झांसी में पैदा हुई अदिति रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं



एक्टर के अलावा अदिति एक सर्टिफाइड डॉक्टर भी हैं



मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक्स में अदिति कमाल की खूबसूरत दिखती हैं



MBBS करते हुए अदिति ने कई फैशन शो में भा लिया और आज एक फेमस Tv एक्ट्रेस बन गई हैं