गेमिंग के शौकीनों के बीच अरुण श्रीकांत का खूब नाम है

अब अरुण बिग बॉस 17 के घर में अपनी हैदराबादी स्टाइल से सभी फैंस का दिल जीत रहे हैं

अरुण को उनके फैंस उन्हें अचानक भयानक नाम से भी जानते हैं

उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था

वो एक यूट्यूबर और गेमर भी हैं

अरुण श्रीकांत गेमिंग से रिलेटेड व्लॉग्स भी बनाते हैं

अरुण ने कोविड के दौरान गेमिंग करना शुरू किया था

उनके गेमिंग यूट्यूब चैनल पर 2 लाख 95 हजार सब्सक्राइबर है

उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख 38 हजार फॉलोअर्स है

अरुण श्रीकांत की पत्नी पेरिस से है