सबा इब्राहिम ने खालिज नियाज संग निकाह किया है. ऐसे में सबा के फैंस उनके पति के बारे में जानने को बेताब रहते हैं सबा और खालिद उर्फ सनी निकाह से पहले 7 साल तक रिलेशन में थे सबा ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद इसके बारे में जानकारी दी थी सबा के कहने पर सनी ने अपनी दुबई की नौकरी छोड़ दी सबा ने कहा था सनी ने उनके लिए दुबई की नौकरी छोड़ दी जबकि उनका मन नहीं था सबा नहीं चाहती थीं कि वो दुबई में सेटल हो वो परिवार के पास रहना चाहती थीं इसलिए सनी को दुबई से नौकरी छोड़नी पड़ी सबा के पति सनी पेशे से बिजनेसमैन हैं सबा और सनी की निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं सनी इन दिनों सबा के संग मुंबई में ही रह रहे हैं जल्द ही सबा और सनी वहां भी बिजनेस ओपन करने वाले हैं