ऋतिक रोशन और सबा आजाद अक्सर हाथ थामे नजर आते हैं पहली बार करण जौहर की पार्टी में ऋतिक ने सबा के साथ रिश्ते को ऑफिशियल किया था सबा आजाद का जन्म 1 नवंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था उनकी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई है इसके बाद सबा ने बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपनी जर्नी शुरू की सबा ने दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था हालांकि सबा को असली पहचान मुझसे फ्रैंडशिप करोगे से मिली फिल्मों के साथ-साथ सबा कई शॉर्ट फिल्मों में भी नज़र चुकी हैं आखिरी बार सबा फील्स लाइक इश्क नजर आई थीं एक्टिंग के अलावा सबा सिंगिंग का भी शौक रखती हैं