दरअसल ये तीनों ही धर्म इब्राहीमी धर्म समूह माने जाते हैं इन तीनों धर्मों की जड़ें एक ही बताई जाती हैं तीनों धर्मों के धार्मिक ग्रंथ में पैंबर इब्राहिम का जिक्र आया है हिब्रू बाइबल , बाइबल, कुरआन,में इस बात का उल्लेख है यह लोग इब्राहिम को पैंबर के रूप में मानते हैं यानी यह तीनों धर्म एक ही व्यक्ति से जुड़े हैं यह इब्राहिम को ईश्वर का संदेशवाहक के तौर पर देखते हैं यह इब्राहिम को इसहाक का वंशज मानते हैं साथ ही ईसा मसीह को इब्राहिम का वंशज मानते हैं इस तरह इन तीनों धर्मों में समानता देखना को मिलती है