जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था उनका रियल नाम जया शर्मा है लेकिन उन्हें किशोरी की उपाधि दी गई है इसलिए वो जया किशोरी के नाम से जानी जाती हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से की है उन्हें भजन गीता में शुरुआत से दिलचस्पी थी 12वीं कक्षा के दौरान श्रीमद्भागवत कथा कंठस्थ कर ली थी अब श्रीमद्भागवत के वाचन के लिए वह 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये है इसके अलावा वो यूट्यूब वीडियो, मोटिवेशनल स्पीच और एल्बम से भी कमाई करती हैं.