कर्पूरी ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे

इन्हें भारत रत्न मिलने के साथ सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं

कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहकर संबोधित किया जाता है

इनका जन्म समस्तीपुर जिले के पितौझिया गांव में नाई समाज में 24 जनवरी 1924 को हुआ था

वह साल 1952 में पहली बार विधायक चुने गए

इसके बाद वह आजीवन किसी न किसी सदन के सदस्य रहे

यह 1970-79 के बीच बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे है

इसके बाद ये बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे है

कर्पूरी राजनीति में परिवारवाद के प्रबल विरोधी थे

इनका निधन 64 वर्ष की उम्र में 17 फरवरी 1988 को हुआ था.