सपा ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनया है रविदास मेहरोत्रा पहली बार 1989 में लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक चुने गए वह जनता दल के टिकट पर पहलिवार विधानसभा में पहुंचे थे साल 2012 में वह सपा के टिकट से फिर विधायक बने और उन्हें मंत्री पद दिया गया साल 2017 में रविदास मेहरोत्रा विधानसभा चुनाव हार गए फिर साल 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट से जीत हासिल की अब सपा ने रविदास मेहरोत्रा को लोकसभा का टिकट दिया है रविदास मेहरोत्रा को अखिलेश यादव का करीबी भी माना जाता है सामाजिक विषयों पर आंदोलन करते हुए देश में सबसे अधिक बार जेल जाने का रिकॉर्ड है रविदास मेहरोत्रा 251 बार अभी तक जेल जा चुके हैं