ChatGPT मेकर ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस्तीफा दे दिया है



दरअसल, बोर्ड मेंबर्स ने उन्हें पद से निकाला है



ओपन एआई ने नए सीईओ की तलाश भी शुरू कर दी है



फिलहाल कंपनी की अंतरिम सीईओ पद की जिम्मेदारी मीरा मुराती के पास है



मीरा मुराती openAI में CTO पद पर तैनात हैं जिन्हें फिलहाल नई जिम्मेदारी दी गई है



उन्होंने 2018 में ओपन एआई को जॉइन किया था



मीरा मुराती इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं



उन्हें AI पर काम करना पसंद है और उन्होंने Tesla और Leap Motion में रहते हुए भी AI टेक्नोलॉजी पर काम किया था



OpenAI में रहते हुए उन्होंने ChatGPT और Dall-E की टीम को लीड किया है



मीरा मुराती का काम ये सुनिश्चित करना था कि ये प्रोडक्ट्स लोगों को गुमराह न करें, बायस रिजल्ट न दें और मानवता को पूरी तरह से खत्म न करें