क्या इस शहजादे को आप जानते हैं? ये वो शहजादा है जिसने अमेरिका को भी धमका दिया था.



इस शहजादे का नाम है- मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद.



मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं.



ये सऊदी अरब के पहले उप प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे कम उम्र के रक्षामंत्री भी हैं.



मोहम्मद बिन सलमान का पूरा नाम है- मुहम्मद इब्न सलमान इब्न अब्द अल-अज़ीज़ अल सऊद.



इनका जन्म सउदी अरब के रियाद में 31 अगस्त 1985 को हुआ था. अब इनकी आयु 37 वर्ष है.



इनका निकाह 2008 में हुआ था. बीवी का नाम है- सारा बिंट मशूर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद



सलमान के बारे में हाल ही में अमेरिकी न्यूजपेपर 'वॉशिंटन पोस्ट' ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.



'वॉशिंटन पोस्ट' के मुताबिक, सऊदी प्रिंस ने अमेरिका को धमकाया था. कहा था- तेल उत्पादन में कटौती का बदला लिया तो अंजाम भुगतना होगा.



अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सऊदी को कहा था कि तेल उत्पादन कम किया तो खामियाजा भुगतना होगा.



रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान पर अमेरिकी की धौंस नहीं जमी, उन्होंने पलटवार करते हुए अमेरिका को ही आर्थिक नुकसान झेलने की चेतावनी दी.