शेर जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी व राजा कहलाता है

वही बाघ भी जंगल के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है

जानवरों में बाघ के शरीर को सबसे मजबूत शरीर माना जाता है

ये दोनों ही विशाल आकार वाले शिकारी जानवर है

शेर की लंबाई पूंछ समेत 10.6 फीट तक होती है

वही बाघ की लंबाई पूंछ समेत 11.1 फीट तक हो सकती है

शेर का वजन 250 किलोग्राम से अधिक होता है

वही बाघ का वजन 420 किलोग्राम तक होता है

शेर 45-50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है

जबकि बाघ 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.