दुनिया का एकमात्र हिंदूराष्ट्र कहे जाने वाले नेपाल के राष्ट्रपति को आप जानते हैं? नेपाल के राष्ट्रपति हैं- राम चंद्र पौडेल राम चंद्र पौडेल की तबियत पिछले काफी समय से खराब चल रही है सीने में दर्द होने पर उनको हाल ही काठमांडू के शहीद गंगालाल राष्ट्रीय हृदय केंद्र में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों के मुताबिक, राष्ट्रपति पौडेल को 'दिल का दौरा' पड़ा है राष्ट्रपति को बचाने के लिए डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की एक डॉक्टर ने कहा- पौडेल बुजुर्ग हो गए हैं. वो अब 78 वर्ष के हैं. इसी साल अप्रैल में भी पौडेल को हॉस्टिपल में भर्ती होना पड़ा था तबियत अधिक बिगड़ने पर नेपाल से उन्हें दिल्ली लाया गया था, जहां उन्हें आराम मिला पौडेल ने इसी साल 13 मार्च को नेपाल के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.