अनुपमा में जल्द ही राघव बिनानी की एंट्री होगी, स्लाइड्स के जरिए जानते हैं आखिर वो हैं कौन? अनुपमा में राघव बिनानी काफी अहम कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं रिपोर्ट कि मानें तो राघव की एंट्री से तोषू और किंजल की लाइफ में नया तूफान आने वाला है राघव बिनानी अभी तक कई फिल्मों, वेब सीरीज और एडवर्जाइजमेंट का हिस्सा बन चुके हैं राघव ने साल 2020 में रिलीज हुई शकुंतला देवी से डेब्यू किया था राघव को आखिरी बार कलर्स चैनल के पिशाचिनी शो में देखा गया 2022 में रावघ को जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली में भी देखा गया बहुत कम वक्त में राघव ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है राघव का जन्म 1995 में 5 अप्रैल को हुआ था राघव मुंबई के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं